चुनाव आयोग द्वारा मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा के बाद इन सूबों में चुनावी हलचल बढ़ गई है। एक तरफ जहां विभिन्न राजनीतिक दल हर तरीके से मतदाताओं को लुभाने के लिए जुट गए हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश के भिंड में कलेक्टर ने WhatsApp ग्रुपों का पंजीयन जिला जनसंपर्क कार्यालय में कराने के निर्देश दिए हैं। बिना पंजीयन के ग्रुप संचालित करने पर संबंधित एडमिन के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।