बिहार के पुलिस निदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने ही महकमें के लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मेरे काम करने के तरीके से विभाग के कुछ लोग नाराज हैं और मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। अपराधियों से उनके संबंध हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी ये अच्छे से समझ लें कि उन पर सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी।