बिहार के कटिहार में डीएम और एसपी के ट्रांसफर के बाद उनका विदाई समारोह मनाया जा रहा था, ऐसे में गीत संगीत के बीच एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने दनादन फायरिंग शुरू कर दी। विदाई समारोह कटिहार के रेलवे गोल्फ मैदान में मनाया जा रहा था। जिले के बड़े अफसर इसमें मौजूद थे। एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन और डीएम मिथिलेश मिश्र दोस्ती के गानों पर गा रहे थे और डांस भी कर रहे थे। और इसी बीच उन्होंने दनादन फायरिंग भी की।