बिहार की रहने वाली प्रशांती तिवारी ने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। प्रशांती ने यूएनएफपीए के भारत प्रमुख सहित दो अन्य पर आरोप लगाए हैं कि उन लोगों ने उसे गालियां दी और उसके साथ जबरदस्ती की। प्रशांती तिवारी UNFPA के साथ काम कर चुकी हैं।