बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी है। तेज प्रताप ने औरंगाबाद की एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि अगर वो सुशील मोदी के बेटे की शादी में गए तो वो उनका भंडाफोड़ कर देंगे। बता दें सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी दिसंबर में होने वाली है। सुशील मोदी ने बेटे की शादी में न बैंड बाजा न किसी तामझाम का ऐलान किया है और तभी से बिहार में इस शादी की खूब चर्चा हो रही है।