बिहार में नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात गैरकानूनी पटाखा फैक्टरी में धमाका हुआ जिससे पूरा इलाका दहल उठा। इस विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पटाखा फैक्ट्री मालिक मो. सरफराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।