पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ सगाई के बंधन में बंधे लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के घर पर शादी के रस्में शुरू हो गई हैं। बुधवार को तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की मेंहदी की रस्म का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में तेज प्रताप समेत लालू परिवार की ओर से राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव समेत सभी बेटी और दामाद शामिल हुए।