लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आपने कभी किसी जानवर को इंसानी भाषा बोलते हुए सुना है? शायद नहीं! चलिए आज हम आपको एक ऐसे कुत्ते से मिलवा देते हैं जो बिल्कुल हमारी और आपकी तरह ही बात करता है।वो स्टेज पर लोगों को अपना हुनर दिखा रहा है, आप भी इस डॉगी को देखकर हैरान हो जाएंगे। दरअसल, टेलीविजन के एंटरनेमेंट शोज के रिव्यू करते हुए इस बार हमें एक Amazing Video Clip मिली। ये क्लिप आपको भारत के तमाम मशहूर Ventriloquists की याद दिला देगी। इस शो में किसी पपेट की बजाय एक डॉगी का इस्तेमाल किया गया है।