लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अक्सर आपने नागमणि और इच्छाधारी नागों की कहानी सुनी या फिर फिल्मों में देखी होगी। लेकिन वाराणसी के कटारी गांव के दो युवकों ने मणिधर नाग का जोड़ा देखने का दावा किया है। दोनों युवकों का कहना है कि उन्होंने मणिधर नागों को देखा भी और उनकी तस्वीरें भी लीं। खुद उन्होंने अमर उजाला टीवी को उस रात की पूरी घटना बताई।