लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कुत्ते को वफादारी की नजीर कहा जाता है और ये हमेशा से ही इंसान का सबसे करीबी पालतू जानवर माना जाता रहा है। हम सबने कुत्ते की वफादारी की कहानी या तो लोगों से सुनी या फिर फिल्मों में देखी। कुत्ते की वफादारी और प्यार वहीं लोग ज्यादा महसूस कर सकते हैं जिन्होंने उसे कभी पाला हो। तब कुत्ता महज जानवर नहीं बल्कि घर के एक सदस्य की तरह होता है।