सालों से सूखी पड़ी नदी, जिसमें पानी का नामों निशान भी नहीं। अचानक इस नदी में पानी का एक ऐसा सैलाब आया जो अपने साथ पूरी की पूरी सड़क को बहा ले गया। सभी हैरान कि सालों से सूखी पड़ी इस नदी में आखिर इतना पानी कहां से आ गया? फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।