लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
भले ही आई हो वो अपनी मांग मनवाने।लेकिन एक पल में कैसे उस प्रदर्शन ने ले ली उसकी जान।क्या वो वाकई में सुसाइड करने आई थी या वो केवल एक हादसा था।एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।जिसमें महिलाओं का एक ग्रुप कैरोसिन ऑयल साथ लेकर पानी की टंकी पर चढ़ता है लेकिन फिर वहां हो जाती है एक दिल दहला देने वाली घटना।जिसे देखकर हर कोई वहां सिहर उठा।