तेलंगाना के वारंगल जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां एक शख्स ने नेशनल हाइवे को खोद डाला। नेशनल हाइवे 163 जो हैदराबाद और वारंगल को जोड़ता है उसे इस शख्स ने कुछ गांव वालों के साथ मिलकर खोद डाला। इस शख्स का कहना था, कि उसने सपने में देखा था कि इस हाइवे पर पेमबर्ती गांव के पास जमीन के नीचे शिव लिंग मौजूद है। बाकायदा इस जगह की खुदाई के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई। जैसे ही पुलिस को इस घटना का पता चला वो मौके पर पहुंची और इस शख्स को हिरासत में ले लिया।