लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सुपर संडे के सुपर मैच में चेन्नई के साथ हो गई अनहोनी। सीजन 11 में चेन्नई को मिली पहली हार। पंजाब ने धोनी की टीम को रोमांचक मैच में चार रन से हरा दिया। हालांकि एमएस धोनी खुद आखिरी गेंद तक क्रीज पर टिके थे पर सुपरकिंग्स की हार को टाल नहीं सके। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी पर धोनी सिर्फ 12 रन ही स्कोर कर सके और चार से पंजाब ने मैच जीत लिया।