गुरुवार को पंजाब और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में पंजाब ने हैदराबाद को 15 रन से मात दे दी। आईपीएल सीजन 11 में लगातार तीन मैच जीतनेवाली हैदराबाद की ये पहली हार रही। पंजाब को विजयी बनाने में सबसे बड़ा हाथ रहा क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी का। गेल ने नाबाद 104 रन की पारी खेलते हुए पंजाब का स्कोर 193 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में हैदराबाद की टीम चार विकेट खोकर सिर्फ 178 रन ही बना सकी।