बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: डिंपल अलवधी Updated Wed, 24 Jul 2019 04:01 PM IST
फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 42 स्थानों की छलांग लगाई है और इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे ऊंची रैंकिंग वाली कंपनी बन गई है और यह 106वें स्थान पर है।
Netflix ने भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान पेश कर दिया है। इसकी कीमत 199 रुपये है। इस कीमत में ग्राहकों को एसडी क्वालिटी मिलेगी और एक ही स्क्रीन पर इसका इस्तेमाल हो सकेगा।
एमएसएमई को लोन इन 59 मिनट योजना के तहत अब पांच करोड़ रुपये तक का कर्ज मिल सकेगा। एसबीआई सहित पांच सरकारी बैंकों ने कर्ज की सीमा को बढ़ा दिया है।
लार्सन एंड ट्यूब्रो ने जून 2019 में समाप्त पहली तिमाही में 22.42 फीसदी वृद्धि के साथ 1,697.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।