बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: डिंपल अलवधी Updated Wed, 16 Oct 2019 04:15 PM IST
गूगल ने अपने मेड बाय गूगल इवेंट में गूगल पिक्सल 4 और पिक्सल 4 एक्सएल पेश किए हैं। इस इवेंट में गूगल ने पिक्सल बड्स भी पेश किया है। गूगल के इस वायरलेस बड्स की खासियत यह है कि यह रियल टाइम में कई भाषाओं में अनुवाद कर सकता है। गूगल पिक्सल बड्स साल 2020 में बाजार में आएगा।
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने फूड रिटेल बिजनेस में उतरने का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि फ्लिपकार्ट शुरुआत में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के वक्त सरकारी बैंकों का सबसे खराब दौर चला था।
भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक में शुमार लक्ष्मी विलास बैंक और सिंडिकेट बैंक पर कुल एक करोड़ 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इन बैंकों पर यह जुर्माना असेट क्लासिफिकेशन रूल्स की अनदेखी के चलते लगाया गया है।