भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले दिसंबर 2018 में आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था।
बीएसएनएल (BSNL) के कर्मचारियों पर सैलरी संकट मंडरा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कंपनी को उबारने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया है। कंपनी के पास कर्मचारियों को जून माह के लिए सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं है।
एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस लॉन्च की है जिसका नाम ‘Airtel WiFi Zone‘ है। एयरटेल की यह सेवा कंपनी के प्री-पेड ग्राहकों के लिए है। इसके तहत ग्राहकों को 20 जीबी तक डाटा फ्री में दिया जा रहा है।
दिग्गज अमेरिकी रिटेलर कंपनी वालमार्ट ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा लिया है। उसने फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल से 5.31 लाख करोड़ रुपये में कुछ शेयरों को खरीद लिया है।