बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: डिंपल अलवधी Updated Wed, 25 Sep 2019 03:54 PM IST
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष के लिये देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बुधवार को सात फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया है।
अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बिल बार्ने ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज ( GCX ) ने यह जानकारी दी। हालांकि, बार्ने जीसीएक्स में बने रहेंगे।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 8ए (Redmi 8A) लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने इस फोन को रेडमी 7ए के मुकाबले कई सारे बदलाव के साथ पेश किया है। Redmi 8A में शाओमी ने 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी है। इसके अलावा इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।