बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: डिंपल अलवधी Updated Fri, 22 Nov 2019 04:30 PM IST
यूआईडीएआई ने कहा है कि देशभर में 21 आधार सेवा केंद्र परिचालन में है, जो देशभर में 114 केंद्र खोलने की योजना का हिस्सा है। यूआईडीएआई ने mAadhaar का नया एप लॉन्च कर दिया है। अजीम प्रेमजी ने कहा कि किसी तरह का परोपकार करना किसी कंपनी को चलाने से ज्यादा मुश्किल कार्य है।