बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: डिंपल अलवधी Updated Thu, 16 May 2019 12:37 PM IST
प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड केवल एक दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि एक पहचान पत्र है। किसी भी वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार बेहद महत्वपूर्ण है। आधार कार्ड का एक नियम आपके लिए जानना अत्यंत जरूरी है। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार, अगर किसी नागरिक ने तीन साल तक आधार का इस्तेमाल नहीं किया, तो उसका आधार डिएक्टिवेट यानी बंद हो जाएंगा। आइए जानते हैं इस नियम के बारे में।