शनिवार को आए पांच राज्यों के चुनाव नतीजों का शेयर बाजार ने झूम के स्वागत किया। शनिवार, रविवार और होली की छुट्टी के बाद जब मंगलवार को बाजार खुले तो इंतजार था पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर निवेशकों के रुख का। जैसी उम्मीद थी वैसा ही हुआ 500 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स खुला और निफ्टी ने भी 150 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ 9100 से ज्यादा आंकड़ा पार कर लिया। उत्तर प्रदेश में जबरदस्त जीत के बाद वित्त विशेषज्ञों को भी अच्छी तरह अंदाजा हो गया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ही सरकार बनाएंगे। ऐसे में स्थिर सरकार के साथ अर्थव्यवस्था में भी लगातार मजबूती की उम्मीद की जा रही है।