वीडियो डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by:
खुशबू गोयल Updated Thu, 03 Sep 2020 10:18 AM IST
राष्ट्रीय खेल दिवस पर अर्जुन अवार्ड जीतने वाले सिटी के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी संदेश झिंगन बुधवार को अपने पुराने स्कूल सेक्टर 22 स्थित शिशु निकतेन पहुंचे। यहां पर उनहोंने अपने पहले कोच इंद्रजीत सिंह का धन्यावाद किया और स्कूल की प्रिंसिपल अमिता खुराना से मिले। प्रिंसिपल ने अर्जुन अवार्ड मिलने पर बधाई देते हुए संदेश झिंगन को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
संदेश झिंगन ने स्कूल में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कोच और प्रिंसिपल से अपनी बाते शेयर की। इस मौके पर संदेश झिंगन ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई करने के काफी समय बाद आज दोबारा से अपने स्कूल लौटा हूं। यहां पहुंचकर काफी खुशी महसूस कर रहा हूं। यहीं वह स्कूल है जहां से मैने फुटबॉल सीखी और खेलना शुरू किया।