अपनी दादी को बचाने के लिए सांड से भिड़ जाने वाले पोते का वीडियो मशहूर शूटर दादी चंद्रो तोमर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को खूब लाइक मिल रहे हैं। लोग बच्चे के साहस की सराहना कर रहे हैं। दादी चंद्रो तोमर ने लिखा अपनी दादी के प्रति प्रेम और अपनी जान की परवाह ना करके असीम साहस दिखाते हुए एक मरखने सांड का सामना करने वाले बच्चे को सम्मान मिलना चाहिए। बता दें कि चंद्रो तोमर को शूटर दादी के नाम से जाना जाता है। उनके जीवन पर सांड की आंख फिल्म बनी। उसके बाद वह देश भर में चर्चित हो गई।