लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
चंडीगढ़ में किसान आंदोलन के समर्थन में कलाकारों ने सेक्टर-17 प्लाजा में कई प्रस्तुतियां दीं। किसी ने पेटिंग बनाई तो किसी ने बॉडी आर्ट दिखाया। लोगों ने उनकी कला को देखकर खूब तालियां बजाईं। 10 से अधिक कलाकारों ने किसानों की पेटिंग बनाई और पेटिंग में किसानों की दशा को सामने रखा। एक कलाकार ने काव्य पाठ में कहा- डटे रहे तो जीत जाएंगे, चुप रहे तो मिट जाएंगे। कलाकार हरदेव सिंह ने बॉडी आर्ट दिखाई।