Farm Laws को लेकर पूरे Punjab में BJP नेताओं का भारी विरोध हो रहा है। मंगलवार को Punjab BJP Chief Ashwani Sharma के Abohar पहुंचने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में Kisan Aroravansh DharmaShala के बाहर पहुंच गए। किसानों ने Central government के खिलाफ नारेबाजी करते हुए Ashwani Sharma वापस जाओ के नारे लगाए। Farmers Leaders ने धर्मशाला में घुसने का प्रयास किया, जिसे Police ने नाकाम कर दिया।