श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर मनाए गए होला मोहल्ला के अंतिम दिन भारी संख्या में संगत पहुंची। मंगलवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब से पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन सजाया। अलसुबह तख्त श्री केसगढ़ साहिब में रखे गए श्री अखंड पाठ साहब जी की पवित्र वाणी के भोग डालने के बाद धार्मिक दीवान सजाए गए। अरदास के बाद दोपहर एक बजे तख्त साहिब से पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया। यह नगर कीर्तन तख्त साहिब से चल कर गुरुद्वारा किला आनंदगढ़ साहिब, गुरुद्वारा शहीदी बाग, नई आबादी, वेरका चौक, मैन सड़क सहित अन्य स्थानों से होता हुआ वापस तख्त श्री केसगढ़ साहिब पहुंचा। किला श्री आनंदगढ़ साहिब तथा अलग-अलग निहंग छावनियों से मोहल्ला के रूप में अलौकिक नगर कीर्तन सजाए गए। नगर कीर्तन में निहंग सिंह मुखी अपने अनुयायियों के साथ चरण गंगा स्टेडियम की तरफ रवाना हुए। पूरे जोश के साथ अपने पास शस्त्र लेकर और सुंदर पोशाकें पहनकर निहंग सिंह जयकारे लगाते हुए चरण गंगा स्टेडियम में पहुंचे।