लुधियाना के बाबा मुकंद सिंह नगर में सोमवार सुबह ऑटो पार्ट्स की दो मंजिला फैक्टरी जैक के सहारे लेंटर उठाते समय भरभराकर गिर गई। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि 40 जख्मी हो गए। इनमें सात की हालत गंभीर है। पांच दिन से फैक्टरी की दूसरी मंजिल के लेंटर को 40 जैकों के सहारे ऊपर उठाने का काम चल रहा था। सोमवार सुबह चार बजे से 40 से अधिक मजदूर काम में जुटे थे। सुबह लगभग दस बजे फैक्टरी की पहली मंजिल की छत गिर गई। इससे 15 साल पुरानी पूरी इमारत ही ढह गई। इससे सभी मजदूर मलबे में दब गए।