पश्चिमी विक्षोभ की वजह से रविवार को पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया। चंडीगढ़ में भी दोपहर बाद आसमान काले बादलों से घिर गया, इससे दिन के समय ही रात जैसा अहसास होने लगा। हरियाणा के हिसार में बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई। वहीं रेवाड़ी से भी बारिश की सूचना है। पंजाब में लुधियाना, फिरोजपुर, पठानकोट, संगरूर, मुक्तसर और अमृतसर में बारिश हुई। वहीं होशियारपुर और मोहाली में मौसम का मिजाज बदल गया।