हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ कार्ड और निशुल्क इंसुलिन योजना समेत आधा दर्जन स्वास्थ्य योजनाएं लॉन्च की। शिमला के होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की मौजूदगी में इन योजनाओं को शुरू किया गया। इसी के साथ ई हेल्थ कार्ड योजना शुरू करने वाला हिमाचल प्रदेश दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र का पहला राज्य बन गया है।