कश्मीर के शोपियां में सेना के शहीद जवान इरफान अहमद डार के जनाजे में सैंकड़ों लोग शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से इरफान को आखिरी विदाई दी। इरफान का शव शोपियां में ही एक जगह पड़ा मिला। उसे दो गोलियां मारी गईं थीं। हत्या के पीछे आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है।