टीम इंडिया के मैचों में बॉल-बॉय का काम करने वाले धर्मवीर पाल अब शायद ही आपको मैदान पर दिखें। बीसीसीआई अब टीम इंडिया के दुलारे धर्मवीर पाल को बाउंड्री से अलग करना चाहती है।बीसीसीआई का कहना है कि वो स्टैंड्स में बैठकर खेल देख सकते है, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े नहीं हो सकते। आइए जानते हैं BCCI द्वारा ये कदम क्यों उठाया गया..