अमर उजाला के नारी गरिमा के साझा संकल्प ‘अपराजिता: 100 मिलियन स्माइल्स’ महाअभियान के तहत गुरुवार को फेमिना मिस इंडिया 2013 और मिस ग्रांड इंडिया 2017 रहीं अनुकृति गुसाईं ने ‘अपराजिता’ का पोस्टर लॉन्च किया। साथ ही एक परिचर्चा भी रखी गई जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों से आई महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।