न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 01 Nov 2020 06:49 PM IST
Badrinath Dham में पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई है। रात के समय यहां का तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है, जिससे धाम के नजदीक कई जगह पर Frost जमने लगा है। खासकर सुबह और शाम को धाम में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। धाम में कई जगहों पर पौधों के ऊपर पड़ा पाला बेहद आकर्षक लग रहा है।