फेमस यू-ट्यूबर, बीबी की वाइंस फेम भुवन बाम देहरादून में युवाओं से मिले। उन्होंने युवाओं को दिए अपने मैसेज में टेंशन फ्री होने के टिप्स दिए। साथ ही ये भी संदेश दिया कि कॉमेडी के लिए टिपिकल टॉपिक लेने से बेहतर है कि घरेलू समस्याओं को कॉमेडी में लिया जाए।