न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 16 Oct 2020 09:20 PM IST
Totaghati में Six Month से बंद Rishikesh Badrinath Highway शुक्रवार शाम करीब छह बजे खोल दिया गया है। हाईवे के दिन में खुलने की उम्मीद थी, लेकिन लगातार मलबा आने से रास्ता शाम को ही खुल सका। गुरुवार रात ब्लास्टिंग के बाद मलबा साफ कर ठेकेदारों ने रास्ता समतल कर दिया था। लेकिन देर रात फिर से अचानक चट्टान टूटने से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया और रास्ता बंद हो गया। मशीनें दिन भर मलबे को साफ करती रहीं, तब जाकर टीम को शाम को सफलता मिली। वहीं, लगातार मलबा और चट्टान टूटने से अब पीडब्लूडी ने ब्लास्टिंग करने का विचार छोड़ दिया है। हालांकि लगभग 20 मीटर के पैच में सड़क की चौड़ाई फिलहाल तीन से चार मीटर ही रहेगी। पीडब्लूडी के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि सड़क को आवागमन के लायक बना दिया गया है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम कीर्तिनगर शनिवार को मार्ग का निरीक्षण करेंगी। इसके बाद तय किया जाएगा कि इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी या नहीं।