न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 17 Dec 2020 09:18 AM IST
Haridwar में बुधवार को Bjp Kisan Morcha से जुड़े हजारों Farmers ने Farm Act 2020 के समर्थन में Tractor rally निकाली। रैली का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री Madan Kaushik ने किया। रैली ऋषिकुल मैदान से शुरू होकर ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल पर समाप्त हुई। रैली से पहले किसानों के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री Trivendra singh rawat वर्चुअली रैली से जुड़े। कार्यक्रम में विधायक यतीश्वरानन्द, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, देशराज कर्णवाल, सुरेश राठौर, प्रदीप बत्रा, आदेश चैहान समेत कई बड़े नेता भी शामिल हुए।