उत्तराखंड की नकरौंदा गुल्लरघाटी में लोगों ने जो किया वो हैरान करनेवाला था। दरअसल नकरौंदा गुल्लरघाटी में सांग नदी के पास रहनेवाले लोगों को एक तेंदुआ नजर आया। तेंदुआ घायल हालत में था। ग्रामीणों ने इस तेंदुए से डरने और उसे मारने की जगह तेंदुए को खाने-पीने के लिए दिया और फिर जंगल की ओर छोड़ दिया।