संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by:
अलका त्यागी Updated Sat, 20 Nov 2021 12:09 AM IST
kartik purnima पर Haridwar में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में पवित्र डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद दीपदान किया और दान करके पुण्य कमाया। तड़के से दोपहर तक स्नान का क्रम चलता रहा। शाम के समय गंगा आरती में भी हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। कार्तिक पूर्णिमा का स्नान शांतिपूर्वक संपन्न होने पर जिला और पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।