आपको पाकिस्तान के अब्दुल जलील ‘चाचा’ तो याद होंगे, जो देश-दुनिया में होने मैचों में अपनी टीम को सपोर्ट करने जाते हैं। ठीक इसी तरह अफगानिस्तान की टीम के पास भी ‘चाचा’ हैं, नाम है नाजिर खान और उम्र 70 पार। नाजिर भी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने हर जगह पहुंच जाते हैं। इसी कड़ी में बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच देहरादून में चल रही टी-20 सीरीज में भी वह अफगानी टीम का उत्साहवर्धन करने देहरादून पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि बीते 18 वर्षों से वह टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचते हैं।