Mussoorie घूमने निकले पांच दोस्तों की Car बुधवार शाम Accident का शिकार हो गई। पांचों दोस्त मसूरी घूमने के बाद घर लौट रहे थे, तभी Kimadi रोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य तीन की हालत भी गंभीर है। इसमें दो दोस्त Laksar, दो Roorkee और एक dehradun से था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और 108 एंबुलेंस फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पांचों को किसी तरह रस्सी के सहारे खाई से बाहर निकाला। लेकिन दो की तब तक मौत हो चुकी थी। घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मसूरी के किमाड़ी मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इससे पहले भी इस मार्ग पर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क किनारे पैराफिट ना होना अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। मृतकों की पहचान सागर धीमान(20) निवासी चंद्रमणी रोड देहरादून और यश(18) पुत्र रवि दत्त निवासी आदर्श नगर रुड़की और घायलों की पहचान अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासी रायसी लक्सर, विकास पुत्र कृष्ण धीमान निवासी रायसी लक्सर और राहुल पुत्र नंद किशोर निवासी आदर्श नगर रुड़की के रूप में हुई।