पर्यटन नगरी Dhanaulti का Eco Park सात महीने बाद Tourist के लिए खुल गया है। गुरुवार को बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों ने बच्चों के साथ पार्क की सैर की। प्रशासन ने व्यापारियों और पर्यटकों से Face Mask पहनकर Social Distancing का पालन करने की अपील की है। कोविड-19 के कारण ईको पार्क को 18 मार्च को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। अनलॉक-5 में मिली छूट के बाद से बड़ी संख्या में पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने धनोल्टी पहुंच रहे थे, लेकिन ईको पार्क बंद होने से बच्चों को निराश होना पड़ रहा था। इसके चलते अब मसूरी वन प्रभाग ने ईको पार्क के अंबर और धरा दोनों पार्कों को खोल दिया है। पार्क खुलने के पहले ही दिन देहरादून, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ समेत अन्य स्थानों से धनोल्टी पहुंचे पर्यटकों ने पार्क में साहसिक खेलों का खूब लुत्फ उठाया। पार्क खोलने से वहां काम कर रहे युवाओं में भी खुशी की लहर है। पार्क समिति के सचिव तपेंद्र बेलवाल और प्रधान नीरज बेलवाल ने बताया कि पार्क खुलते ही पहले दिन विभिन्न प्रदेशों के करीब डेढ़ सौ से ज्यादा पर्यटक पहुंचे। उम्मीद है आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी।