न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by:
अलका त्यागी Updated Sun, 30 Aug 2020 10:48 PM IST
Uttarakhand के Srinagar में एक Corona Positive महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। जांच रिपोर्ट आने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस महिला को लेने पहुंची तो महिला ने इसका विरोध शुरू कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला से बार-बार एंबुलेंस में बैठने का अनुरोध करती रही लेकिन महिला घर बाहर खड़ी होकर हंगामा करती रही। महिला का कहना था कि वे उसे जेल में डाल देंगे। काफी देर समझाने के बाद भी जब महिला नहीं मनी तो पुलिस ने डांटकर महिला को एंबुलेंस में बैठाया। बता दें कि श्रीनगर में आज 19 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमें दो बच्चे और एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।