न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by:
अलका त्यागी Updated Mon, 05 Apr 2021 08:37 PM IST
Uttarakhand में forest fire बेकाबू होती जा रही है। जंगल की आग पर काबू पाने के लिए अब Air Force के हेलीकॉप्टर ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को एक हेलीकॉप्टर देहरादून पहुंच गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर ने टिहरी झील से पानी भरकर जंगलों की आग बुझाने के लिए उड़ान भरी। सोमवार को मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर भीमताल नहीं पहुंच सका। डीएफओ टीआर बीजूलाल ने बताया कि मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर हल्द्वानी से भीमताल नहीं आ पाया।