न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 07 Oct 2020 09:58 PM IST
Uttarakhand में Nehru Institute of Mountaineering और ITBP के Soldiers ने India-China border पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। Nim और ITBP के पर्वतारोही दल ने चीन सीमा क्षेत्र की छह वर्जिन चोटियों का सफल आरोहण किया है। निम के प्राचार्य कर्नल अमित बिष्ट और आईटीबीपी नॉर्दन फ्रंट की डीआईजी अपर्णा कुमार के नेतृत्व में 17 दिवसीय पर्वतारोहण अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान दल ने बॉर्डर पर स्थित जलविभाजन क्षेत्र के 75 किमी हिस्से में पेट्रोलिंग कर कई अहम जानकारियां भी जुटाई। बता दें कि 21 सदस्यीय संयुक्त दल ने विगत 19 सितंबर को नेलांग घाटी के मुलिंग्ला क्षेत्र से अभियान की शुरूआत की। 17 दिन तक चले अभियान के दौरान दल ने क्षेत्र की भौगोलिक व पर्यावरणीय जानकारी एकत्र की। साथ ही इस अतिदुर्गम क्षेत्र में कई नए ट्रैक रूट भी खोजे। पांच अक्तूबर को दल ने चमोली जिले के माणा गांव पहुंचकर अभियान का समापन किया। पहली बार चले इस अभियान के सफलता पूर्वक सम्प्पन होने से जहां जवानों में खुशी का माहौल है, वहीं, उनके इस प्रयास से पर्वतारोहण से संबंधित गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।