धनतेरस और दीपावली की खरीदारी के लिए शुक्रवार को उत्तराखंड के बाजारों में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। राजधानी देहरादून से लेकर गढ़वाल और कुमाऊं में सभी जगह बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे। जहां कोरोना के कारण बीते कई महीनों से मंदी के दौर से गुजर रहे बाजार में त्योहारों ने रौनक ला दी, वहीं दूसरी ओर त्योहरी उत्साह में लोगों में कोरोना का खौफ भी नदारद दिखा। शुक्रवार को ज्यादातर बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी। वहीं कई जगह लोग बिना मास्क भी घूमते नजर आए।