न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 24 Jan 2021 09:11 PM IST
Haridwar जिले की Srishti Goswami National Girl Child Day के मौके पर Uttarakhand की एक दिन की Chief Minister बनीं। उन्होंने विधानसभा में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक भी ली। समीक्षा के बाद उन्होंने सरकार को कुछ सुझाव भी दिए। सृष्टि 2018 में उत्तराखंड बाल विधानसभा में बाल विधायक भी चुनी जा चुकी हैं। वहीं 2019 में वो गर्ल्स इंटरनेशनल लीडरशिप के लिए थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं।