न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 31 Mar 2021 05:08 PM IST
Haridwar में पंचायती अखाड़ा श्री पंचायती के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी के नेतृत्व में होली महोत्सव मनाया गया। संतों ने फूलों की होलीखेली। कार्यक्रम के दौरान भगवान भोले शंकर, राधे कृष्ण भगवान की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। होली के गीतों पर संत और कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल जमकर झूमे।