गुरुग्राम के रयान स्कूल में गुरुवार को 7 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आने के बाद सबसे पहले स्कूल के प्रिंसिपल पर गाज गिरी है। गुरुग्राम में डीसीपी ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है और साथ ही स्कूल में तैनात सेक्युरिटी एजेंसी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्कूल में बच्चे की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है।