नोएडा सेक्टर 15-ए के सामने एक कार में अचानक आग लग गई। शनिवार देर शाम दिल्ली की तरफ जा रही निसान सनी कार में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरी कार जलकर खाक हो गई। गनीमत ये रही कि कार सवार सही सलामत बाहर आ गया। एफएसओ कुलदीप कुमार ने बताया कि जब तक दमकल कर्मी आग बुझाते, कार पूरी तरह से जल चुकी थी।